पीसीपीएनडीटी निगरानी समिति की ओर से होलकर साइंस कॉलेज में किया गया कार्यशाला का आयोजन - महिला चिकित्सक
इंदौर। जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन की पीसीपीएनडीटी निगरानी समिति की ओर से होलकर साइंस कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में महिला चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्राओं से चर्चा कर उन्हें जागरूक किया, जागरूकता कार्यक्रम में होलकर साइंस कॉलेज की प्राध्यापक प्रोफेसर किसलय पंचोली और राधा कोयल द्वारा गर्भधारण संबंध में जानकारी दी गई.