'आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी' विषय पर कार्यशाला का आयोजन - "aao gade sanskarwan pidi'
छिंदवाड़ा। चौरई में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा के प्रयासों से एक कार्यशाला आयोजित की गई. 'आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी' विषय पर कार्यशाला में मुख्य अतिथि चौरई न्यायालय मजिस्ट्रेट पुष्पा तिरगाम ने बताया कि संस्कार हमें घर से ही मिलते हैं. हमें लड़के-लड़कियों को बराबर लेकर चलना है साथ ही इनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए.