'तनाव प्रबंधन प्रशिक्षण एवं सकारात्मक चिंतन' पर हुई वर्कशॉप - Prajapita Brahma Kumari Sansthan Workshop in Singrauli
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था की ओर से तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तनाव से मुक्ति पाने के उपायों को बताया गया. कार्यशाला में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोगों को तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए गए. इस दौरान ब्रह्म कुमारी ने कई उदाहरण पेश कर अनावश्यक तनाव के कारण बताए.