कोविड-19 से परेशान मजदूर, इस तरह पहुंच रहे अपने गांव, देखे वीडियो - 500 मजूदर पैदल लोटे
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन से उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो दूसरे प्रदेशों में काम करते थे. ऐसे लोग अब या पैदल चलकर या फिर ट्रकों में भरकर घर पहुंच रहे हैं. देवास के रसूलपुर बाईपास टोल टैक्स पर गुजरात के सूरत से करीब पांच ट्रक 500 से ज्यादा लोगों को वापस लेकर लौटे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को भोजन कराया और सोशल डिस्टेसिंग मैनेज करने की सलाह दी.