राजस्थान से पैदल ही लौट रहे मजदूर, समाजसेवी संस्थाओं ने किया भोजन का इंतजाम
मंदसौर। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसका सबसे अधिक प्रभाव दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. जिसके चलते काम बंद हो जाने के बाद मजदूर कोटा (राजस्थान) से पैदल ही अपने घर को वापस जा रहे हैं. ये मजदूर दो दिन की पैदल यात्रा के बाद शामगढ़ पहुंचे. जहां समाजसेवी संस्थाओं ने उनकी दुर्दशा को देखते हुए पहले उनकी जांच कराई और उसके बाद उनके खाने का प्रबंध किया. इसके बाद उन्हें फिर रवाना कर दिया गया.