न रोजगार, न सरकारी मदद, राशन की समस्या से जूझ रहे मजदूर - राशन की समस्या
सिवनी। केवलारी तहसील मुख्यालय में रहने वाले मजदूर इन दिनों गुजर बसर को लेकर परेशान हैं. कोरोना कर्फ्यू के चलते उनसे उनका रोजगार छिन गया हैं, तो वहीं उनके पास खेती बाड़ी के नाम पर इतनी जमीन भी नहीं है कि अपना जीवन यापन कर सकें. अब तक कोई भी सरकारी मदद इन्हें नहीं मिली है और न ही सरकारी नुमाइंदे इनकी सुध लेने आए. कई सालों से प्रयास करने के बाद भी अब तक इनके राशन कार्ड नहीं बने. हालात यह बन चुके है कि, घर को चलाना मुश्किल हो रहा हैं.