CM शिवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ कार्यकर्ताओं ने कराया महामृत्युंजय मंत्र का जाप
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. राजधानी भोपाल के खतलापुरा घाट स्थित मंदिर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ हवन कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो रखकर पंडितों ने मंत्रोंचारण किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय जाप के साथ हवन में आहुति दी और प्रदेश के मुखिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि इससे पहले उज्जैन महाकाल मंदिर में भी सीएम के स्वास्थ्य को लेकर पूजा-अर्चना की की गई थी.