महिला आत्म सुरक्षा शिविर का हुआ समापन - Women's Self Defense Camp Schem
रायसेन। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला आत्म सुरक्षा शिविर योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसमें 8 मार्च से 23 मार्च तक बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के तहत मार्शल आर्ट खेल ताइक्वांडो का प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि.दीवानगंज में दिया गया. इस दौरान बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस एवं अटैक के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई. आज कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी जलज चतुर्वेदी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश राजे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.