देवास : बाबा भंवरनाथ मेले में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - Baba Bhanvarnath fair
देवास। भौंरासा नगर में हो रहे 12 दिवसीय बाबा भंवरनाथ महाराज मेले के 9वें दिन महिला कबड्डी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भौंरासा नगर परिषद ने किया. इस दौरान विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.