मिट्टी से निर्मित इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, पर्यावरण की रक्षा में भी हैं उपयोगी
झाबुआ। कोरोना महामारी की चपेट में इस साल त्योहार भी आ गए हैं. प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक बड़ी- बड़ी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब लोग छोटी और मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की स्थापना कर रहे हैं. प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए झाबुआ में सेवा भारती ने तीन हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं मिट्टी से बनाई हैं. बता दें, जिले के अलग-अलग जगहों पर महिलाओं ने मिट्टी से गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का प्रशिक्षण लिया, ताकि वे अपने घरों में मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं की ही घट स्थापना कर सकें.