शौचालय और सड़क की मांग को लेकर महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन - समस्याओं को सुलझाने की मांग
मंडला। जिले के माधोपुर पंचायत में मारार टोला गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गांव में शौचालय और रोड की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं का कहना है कि गांव मे किसी तरह के विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं, जिसके चलते महिलाएं खुले में शौच के लिए मजबूर है. कच्ची सड़क पर बारिश होने के कारण फिसलन और कीचड़ से स्कूली बच्चों को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है. बीमारों को भी अस्पताल ले जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. जिले को ओडीएफ काफी पहले ही घोषित किया जा चुका है पर प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा.