महिलाओं ने दुकान में की चोरी, कैमरे में कैद हुई वारदात - कपड़े की दुकान में चोरी
नीमच। रविवार सुबह मोरवन स्थित एक कपड़े की दुकान से कुछ महिलाओं ने करीब 21 हजार रुपये की साड़ी चुरा ली. महिलाओं की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान संचालक ने मामले की सूचना जावद पुलिस को दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मोरवन के पास नाकाबंदी कर आरोपी छह महिलाओं को पकड़ने में सफलता हासिल की. इस दौरान दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. यह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं. फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.