मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में की गई 'चार बैत' की शानदार प्रस्तुति - मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय
भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित रंग मध्यप्रदेश श्रृंखला के अंतर्गत उर्दू अकादमी और विहान संस्था की महिला गायकों द्वारा 'चार बैत' की प्रस्तुति दी गई, जिसकी शुरुआत 'मुस्कुरा कर किसने देखा मुझको चिलमन के करीब', 'यही दिन है मेहंदी लगाने के काबिल', 'यह ना थी हमारी क़िस्मत के विसाले यार होता' आदि प्रस्तुत किए गए. 'चार बैत' शायरी की एक ऐसी शैली है, जिसमें इश्क मोहब्बत के साथ शौर्य का बखान करने का अवसर होता है.