छठ के पर्व पर डूबते सूरज को महिलाओं ने दिया अर्घ्य - God Women
छिंदवाड़ा के परासिया स्थित पेंच नदी में लोगों ने बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा का पर्व मनाया. इस दौरान पूजा करने वाली महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्घ दिया. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सूरज को जल से आर्ग दिया. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति और बेटे के सुख शांति के लिए सूर्य देव से प्रार्थना की.