सखी सइयां तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाये जात हैं... - mandsaur news
मंदसौर के भागवत नगर बगीचे में आयोजित फाग उत्सव में महिला कांग्रेस के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथ ही बढ़ती महंगाई का गीत के जरिये विरोध दर्ज कराया. महिला जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए गीत गाया. सखी सइयां तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है...