उज्जैन में 'महाराज' का विरोध: महिला कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर काफिले के सामने हुई खड़ी, विरोध में की नारेबाजी - वायरल वीडियो
उज्जैन के महानंदा नगर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध देखा गया. महिला कांग्रेस नेता नूरी खान काले कपड़े पहनकर सांसद सिंधिया के काफिले के आगे खड़ी हो गईं. इस दौरान वह 'गो-बैक सिंधिया' के नारे लगाने लगीं और काला झंडा भी फहराया. हालांकि पुलिस ने महिला को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह रुकी नहीं. काफी मशक्कत के बाद महिला कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी तरफ बीजेपी के समर्थक भी कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. दोनों के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिली. बता दें, उज्जैन जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के घर सिंधिया बैठने गए थे, जिस दौरान महिला कांग्रेस नेता का विरोध देखा गया.
Last Updated : Jul 6, 2021, 5:58 PM IST