ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला का पैर, CCTV फुटेज आया सामने - उज्जैन महिला ट्रेन स्लिप
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आज शाम अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई और ट्रेन चल पड़ी. हालांकि समय रहते महिला को रेलवे कर्मचारी ने दौड़कर अन्य यात्री की मदद से उसे खीच लिया. उज्जैन रेलवे द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम इंदौर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री पैर स्लिप होने से यह हादसा हुआ, हालांकि रेल कर्मचारी की सतर्कता के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से रुक गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Last Updated : Jan 9, 2021, 12:19 AM IST