बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, आत्महत्या की दी चेतावनी - viral video
सीहोर। रेहटी में एक महिला जमीनी विवाद के चलते जिले के रेहटी थाना में तीन दिन से चक्कर काट रही थी पर थाने पर महिला कि सुनने वाला कोई नहीं था. महिला कल पूरे दिन और रात थाने पर बैठी रही. पर किसी ने महिला की नहीं सुनी. पुलिस के इस रवैये से महिला इतनी परेशान हो गई, कि बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लग गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को आश्वासन देकर नीचे उतारा.