राजगढ़ में ट्रिपल तलाक का मामला, महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत - राजगढ़ में तीन तलाक केस
राजगढ़। जिले में आज एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. एक महिला मे सारंगपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि मेरे पिता ने मेरी शादी अब्दुल हाफिज से 22 साल पहले की थी. 5 जून को मेरा भाई मेरे घर आया था. उसी दिन मेरे पति हाफिज खान ने मेरे साथ मारपीट की और मुझसे पिता के घर से 5 लाख लाने को कहा. मना करने पर मेरे पति ने अपनी मर्जी से मुझसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.