सतधारा सूरज कुंड में स्नान करने गए महिला और बच्चा पानी में डूबे - नरसिंहपुर में डूबे महिला और बच्चा
नरसिंहपुर। सतधारा सूरज कुंड में स्नान कर रही 50 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय बच्चा पानी में डूब गए. मौके पर पहुंची करेली पुलिस थाना और आपदा प्रबंधन की टीम कुंड में डूबे महिला और बच्चे का रेस्क्यू में जुटी हुई थी. हालांकि बचाव दल ने देर शाम को अंधेरा होने के बाद बचाव कार्य को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि महिला और बच्चा अपने परिवार के सागर जिले इस कुंड में स्नान करने आए थे. दोपहर को दोनों अचानक कुंड में डूब गए.