छतरपुर में बिना मास्क मिले, तो लगेगा 'कोरोना दूत' का ठप्पा - Corona messenger'
छतरपुर। जिले में पुलिस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. बिना मास्क से घूम रहे लोगों पर नए तरह से कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों के हाथों पर पुलिस 'कोरोना दूत' का ठप्पा लगा रही है. एक बार ठप्पा लगने के बाद, यदि फिर से वही व्यक्ति बिना मास्क के पकड़ा जाता है, तो उस पर जुर्माना लगने के साथ उसे जेल हो सकती है. देर रात शहर के डाकखाना चौराहे पर छतरपुर कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में इस तरह के ठप्पे कई लोगों पर लगाये गये.