होशंगाबाद: विल्स क्लब ने 9 विकेट से जीता क्रिकेट टूर्नामेंट - Hoshangabad
होशंगाबाद। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विल्स क्लब खेड़ा एवं भारतीय क्लब पीपल मोहल्ला के बीच खेला गया. विल्स क्लब के दमदार बल्लेबाजों ने भारतीय क्लब को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.भारतीय क्लब ने उपविजेता का खिताब हासिल किया. खचाखच भरे गांधी मैदान में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किए गए.