Pakistani TV Show में पत्नी ने पति को मारा चांटा, कौन सही और कौन गलत? - पाकिस्तानी टीवी सीरियल लापता
पाकिस्तान के टीवी सीरियल हमेशा चर्चा में रहते है. चलते शो में कलाकार कई बार ऐसी हरकतें कर देते है कि लोग के लिए हसीं का पात्र बन जाते है. और बात जब पाकिस्तान के सीरियल की हो तो आप खुद समझ सकते है कि किस हद तक कलाकार हसां सकते हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तानी सीरियल लापता चांटे की वजह से चर्चा में है. जी हां इस सीरियल का नाम 'लापता' है. दानियाल का कैरेक्टर इसमें मिर्जा गोहर रशीद प्ले कर रहे हैं. उसकी पत्नि फलक का किरदार सारा खान प्ले कर रही हैं. इस पाकिस्तानी टीवी शो में एक पति अपनी पत्नी को चांटा मारता दिखता है. वो कहता है, 'कयामत तो अब आएगी' और फिर वो चांटा मार देता है. इसके बाद कुछ सेकेंड्स का मौन होता है और फिर पत्नी जी भी पति को चांटा मार देती हैं और कहती हैं, 'खबरदार, मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगी.' जहां एक ओर कई लोगों ने कहा कि पत्नी ने पति के थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देकर सही किया, वहीं कई लोगों ने कहा कि हिंसा से हिंसा को नहीं रोका जा सकता.
Last Updated : Sep 14, 2021, 7:38 PM IST