पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का महिला कर्मियों को तोहफा, बच्चों के लिए कैंपस में खोला 'झूला घर' - झूला घर
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपनी महिला अधिकारी और कर्मचारियों के लिए एक अनोखी पहल की है, जिसमें कंपनी ने महिला अधिकारी और कर्मचारी जिनके छोटे बच्चे हैं, उनके लिए झूला लगाया है, जहां वह अपने बच्चों को छोड़कर अपना काम पूरे मन से कर सकेंगीं. बता दे कंपनी में कार्यरत महिला अधिकारी और कर्मचारी काफी दिनों से एमडी विकास नरवाल से मांग कर रही थीं कि कंपनी कैंपस के अंदर ही छोटे बच्चों के लिए एक झूला घर बनाया जाए.