ब्रह्मा से पृथक हमारा कोई अस्तित्व नहीं: स्वामी शुद्धिदानंद - जीवनचर्या में अद्वैत
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आयोजित व्याख्यान माला में "जीवनचर्या में अद्वैत" विषय पर वरिष्ठ सन्यासी शुद्धिदानंद का व्याख्यान भारत भवन भोपाल में हुआ. व्याख्यान में उन्होंने बताया कि ब्रह्मा से पृथक हमारा कोई अस्तित्व नहीं है. संपूर्ण जगत ब्रह्मामय है, जो जगत में व्याप्त है. उन्हें जानकर ही भय मुक्त हुआ जा सकता है.