विदिशाः पक्षियों को बचाने के लिए पेड़ों पर टांगे पानी के सकोरे - social work
विदिशा। दिन पर दिन पारा चढ़ता जा रहा है, गर्मी के चलते बाजार सूने नज़र आते है. लोग अपने काम निपटाने के लिए सुबह-शाम का सहारा ले रहे हैं. शहर के लोगों ने पक्षियों को बचाने और उनकी प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर सकोरें या जलपात्र टांगे है. स्थानीय निवासी आशीष यादव ने बताया गौरेया पक्षी का अस्तित्त्व खत्म होता जा रहा है. उन्हें बचाने के लिए सरकारी मुहिम भी छेड़ी जा रही है. उन्होंने भी पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए इस तरह के पात्र टांगे हैं.