पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत के बाद तहसीलदार ने किया पंप सील - सुहाने पेट्रोल पंप
सिवनी। जिले में पेट्रोल में मिलावट का मामला सामने आया है. लखनादौन के पेट्रोल पंप में पानी मिला पेट्रोल बेचने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार भावना मलगाम ने जांच के बाद पंचनामा तैयार कर पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.