श्योपुर में तेज बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - श्योपुर समाचार
श्योपुर। जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते बडौदा नगर टापू में तब्दील हो गया है. यहां बाजार के सभी मोहल्ले और सड़कें जलमग्न हो गए हैं. घरों में पानी भर गया है. शहर की हरिजन बस्ती, किला गेट सहित अन्य निचली बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश की संभावना है.