बाइक समेत दो युवक नदी के तेज बहाव में बहे, VIDEO में देखें कैसे बचाई जान
अलीराजपुर (Alirajpur)। जिले में बीते दिनों से झमाझम बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. बारिश के चलते सड़क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं. आलम ये है कि कई गावों के सड़क मार्ग भी कट गए हैं. बारिश के बीच जिले के ग्राम छकतला में मंगलवार को बाइक (Bike) सवार दो युवकों ने नदी (River) पार करने की कोशिश की, मगर वह नदी पार करने में असफल रहे. नदी में पानी के तेज बहाव के चलते दोनों युवक बाइक सहित नदी में बह गए. उन्होंने आगे चलकर एक पेड़ को पकड़ कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. फिलहाल, बाइक का पता नहीं चल सका है.