गांव में लगी अंधविश्वास की अदालत, पुलिस ने पाखंडी बाबाओं को धरा, देखें वीडियो
सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत सेलुआ गांव में अंधविश्वास के चलते खाट की अदालत लगाने की घटना सामने आई है. दरअसल गांव में लोगों की लगातार हो रही अकाल मौत और मवेशियों के मरने की घटनाओं के पीछे किसी जादू टोने या फिर किसी शैतानी साये होने का अंध अंधविश्वास है. इसके चलते गांव वालों ने यह अंधविश्वास की अदालत आयोजित की थी, और इस अंधविश्वास की पूजा पाठ के लिए छिंदवाड़ा जिला से तीन पाखण्डी बाबा आये थे. घटना की सूचना मिलने पर लखनादौन पुलिस ने अंधविश्वास फैलाने वाले तीन पाखण्डी बाबाओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.