आम रास्ता बंद करने के विरोध में वार्डवासियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - अपर कलेक्टर, रीवा
रीवा। छत्रपति नगर के सैकड़ों निवासियों ने आम रास्ता बंद करने को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है. अपर कलेक्टर को बताया कि छत्रपति नगर वासियों को नगर निगम द्वारा जो सड़क, नाली, पेयजल सुविधा लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी उसे पुलिस लाइन के अधिकारी अपने कब्जे ले रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रबंधन द्वारा बाउंड्री बाल का निर्माण कराया जा रहा हैं. नाली और पानी की पाइप लाइन को अपने कब्जे में लेकर बंद किया जा रहा है.