दीवार बनी कालः दीवार गिरने से एक महिला की मौत तीन घायल - रतलाम न्यूज
रतलाम। जावरा के लक्ष्मीबाई रोड पर एक पुराने मकान को डिस्मेंटल करने के दौरान मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. छत के मलबे में काम कर रहे मजदूर और उनके बच्चे दब गए. मलबे में दबने से मंजू की मौत हो गई साथ ही पंकज, पिका और शिवानी घायल हो गए. घायलों का उपचार शासकिय अस्पताल में चल रहा है. गंभिर घायल पंकज को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम रैफर किया गया.