श्रीकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे, निकाला गया चल समारोह - walking ceremony
आगर मालवा के मालीपुरा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर माली समाज के लोगों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मंदिर से एक चल समारोह निकाला गया, जिसमें सभी भक्तजन भजनों पर झूमते दिखे, चल समारोह का कई जगह स्वागत किया गया, जबकि चल समारोह के समापन के बाद मंदिर प्रांगण में प्रसादी का भी आयोजन किया गया.