कलेक्टर के दौरे के बाद जागा प्रशासन, फसल बीमा योजना के लगाए कैंप
उज्जैन। कलेक्टर के घट्टिया क्षेत्र के दौरे के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैंप लगाए गए हैं. एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया की, फसलों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तहसील के हर पंचायत स्तर पर कैंप लगाए गए हैं. जिसमें पटवारी, सचिव और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित हैं. सभी कृषकों को बीमा कराने की सलाह दे रहे हैं. वहीं फार्म भी उपलब्ध हैं, जिसमें उनका पंजीयन कराया जा रहा है.