डिंडौरी में मनाया गया मतदाता दिवस, निर्वाचन आयोग के संदेश को सुनाया गया - डिंडौरी
डिंडौरी शहर के उत्कृष्ट विद्यालय 10वें मतदाता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजम किया गया, जिसमें कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने नए मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए और मतदान का महत्व बतया.