परंपरागत नृत्य के जरिए मांगे निर्दलीय प्रत्याशी जीडी जारवाल के लिए वोट, देखें वीडियो - परंपरागत नृत्य
आगर मालवा। निर्दलीय उम्मीदवार जीडी जारवाल द्वारा अनोखा चुनावी प्रचार किया गया. धार क्षेत्र के आदिवासी ग्रुप के कलाकार परंपरागत नृत्य कर, जीडी जारवाल के लिए वोट मांग रहे हैं. आगर मालवा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी जीडी जारवाल ने अपना नामांकन दर्ज किया है. अब जीडी जारवाल द्वारा बस स्टैंड से अनोखे प्रचार की शुरुआत की गई है.