'वोट-ए-रतलाम' का आयोजन, मतदान करने की लोगों ने ली शपथ - program
रतलाम। शहर में वोट-ए-रतलाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें शहर के लोगों ने जमकर मौज मस्ती की और मतदान करने की शपथ ली. रतलाम जिला निर्वाचन के कार्यक्रम में शहर के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में मतदान करने के मैसेज देने वाली रंगोली, सेल्फी बूथ, लोकतंत्र की दीवार और स्टॉल लगाये गये. शहर के डांस ग्रुप और मलखम्ब टीम ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर मतदाता जागरूकता का परिचय दिया.