भोपाल: जनजातीय संग्रहालय में गूंजी संतों की वाणी, एकाग्र गमक श्रृंखला के तहत हुई प्रस्तुति - Marathi Sahitya Academy
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र गमक श्रंखला के अंतर्गत आज मराठी साहित्य अकादमी द्वारा डॉक्टर श्रीकांत तारे ने संत परिमल सोउदाहरण संतों के विचारों पर व्याख्यान एवं रजत कुलकर्णी, कौस्तुभ मुले और अमृता माणके के द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई.