मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भारत भवन में 'आसपास' कार्यक्रम का आयोजन, कई सुरीली प्रस्तुतियां दी गईं

By

Published : Jan 5, 2020, 2:27 PM IST

भोपाल। राजधानी के भारत भवन में संगीत केंद्र अनहद की ओर से दो कार्यक्रम आसपास श्रंखृला के तहत आयोजित हुए. इस अवसर पर युवा वायलिन वादक अमित मलिक का एकल वायलिन, इसके साथ विनोद मिश्र का गायन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में अमित मलिक ने वायलिन पर राग वागेश्री का चयन करते हुए विलंबित एक ताल में निबद्ध रचना बजाई. इसके बाद उन्होंने द्रुत ताल में एक रचना पेश की. वहीं विनोद मिश्र ने अपने गायन की शुरुआत राग जोग से की, जिसमें उन्होंने बड़ा खयाल सुनाया. उनकी इस प्रस्तुति के बोल थे- न जाओ परदेस सजना, मान ले दिल… इसके बाद छोटे ख्याल में छोड़ गए सजना भंवर में… की प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details