Vocal for Local: इस दिवाली हाथ से बने खिलौनों के आगे चाइनीज खिलौने फीके - ETV Bharat
ग्वालियर के महाराज बाड़े में बाजार पूरी तरह से सज चुका है. इस दिवाली वोकल फोर लोकल का फार्मूला सफल होता नजर आ रहा है. कुछ ऐसी ही नजारा दिखा ग्वालियर की एक दुकान पर, जहां बीते कई सालों से एक महिला अपने हाथों से खिलौने बना रही हैं. और इन खिलौनों के सामने चाइना का खिलौना फीका पड़ गया है. यह महिला लकड़ी से बने खिलौने हर साल दिवाली पर बेचती है. फुटपाथ पर खिलौने बेच रही महिला का कहना है कि उनके पूर्वज भी लकड़ी के बने खिलौने को बेचते थे और 50 सालों से उनका परिवार इस तरह के खिलौनों को तैयार करता है और दीपावली के मौके पर उन्हें बेचते हैं. यह खिलौने लोगों को भी काफी पसंद आ रहे हैं.
Last Updated : Nov 3, 2021, 3:54 PM IST