ओरछा में विवाह पंचमी महोत्सव की धूम, कलेक्टर ने किया मंडप पूजन - राम विवाह
दतिया। ओरछा में विवाह पंचमी महोत्सव की धूम मची हुई है. देश-विदेश से हजारों लोग राम विवाह में शामिल होने आ रहे हैं. पूरे ओरछा को सजाया गया है. उत्सव के दूसरे दिन राम राजा सरकार का मंडप हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंडप का पूजन हिन्दू विवाह पद्धति के अनुसार किया.