ओरछा में विवाह पंचमी महोत्सव शुरु, राम विवाह के रंग में रंगी बुंदेलखंड की अयोध्या - विवाह पंचमी महोत्सव बुंदेलखंड
ओरछा में विश्व प्रसिद्ध रामराजा सरकार के मंदिर में विवाह पंचमी महोत्सव धूमधाम से शुरु हो गया है. कल तेल की रस्म के बाद आज भगवान श्रीराम का मंडप होगा, जिसमें मंडप पूजन मंदिर के प्रबंधक एवं निवाड़ी जिला कलेक्टर आशीष भार्गव ने किया. आचार्य और पंडितों की उपस्थिति में मंदिर का पूजन विधि-विधान से करवाया गया. मंडप में ही कुछ विशेष लोगों को बिठाकर प्रसादी ग्रहण करवाई गई और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पास बनी धर्मशाला में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा. विवाह पंचमी महोत्सव बुंदेलखंड में बेहद खास है, जिसका श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस महोत्सव में विवाह बुंदेलखंडी रीति रिवाजों के साथ किया जाता है.