परसवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती - परसवाड़ा
बालघाट। जिले के तहसील मुख्यालय परसवाड़ा स्थित मंडी प्रांगण में विश्वकर्मा आदर्श लोहार समाज ने बड़ी धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बता दें कि कोरोना के कहर के चलते जिले में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में यहां शामिल होने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों का पालन कराया गया. इस मौके पर अध्यक्ष सुशीला सरोज भी मौजूद रहीं.