महिर्षि नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र ने किया मीडियाकर्मियों का सम्मान
नीमच। शनिवार को महर्षि नारद जयंती के अवसर पर मनासा डाक बंगले पर विश्व संवाद केंद्र ने मीडिया कर्मियों को पेन और केसरिया दुपट्टा भेंट कर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर वरिष्ठ वकील रजनीश शर्मा ने बताया कि, सनातन भारत में पत्रकार को नारद का वंशज माना जाता है और एक समय में भगवान नारद जी द्वारा पत्रकारिता की शुरुआत की गई थी. आज नारद जयंती पर सभी पत्रकार साथियों का सम्मान करते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है.