फायरिंग करते चार युवकों का वीडियो वायरल, तमंचे में डिस्को वाला अवतार - युवक फायरिंग
ग्वालियर में शनिवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चार युवक कारतूस को देसी तमंचे में लोड कर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही एक युवक फायरिंग करता हुआ भी नजर आ रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स सबका वीडियो बना रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चारों युवकों की पहचान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि अब तक इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई है.