RTO बैरियर पर बस ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
भिंड के मालनपुर में RTO बैरियर पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. यहां बस ड्राइवर और बैरियर कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद बैरियर कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस ड्राइवर की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि बस को भी डंडों से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस पूरे विवाद के बाद पीड़ित बस ड्राइवर ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.