हाइवे पर मिला मगर, पलक झपकते हुआ कुछ ऐसा कि सब देखते रह गए! देखें वायरल वीडियो - नेशनल हाइवे पर मगरमच्छ
मुरैना। चंबल अंचल सहित मुरैना जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से अब नदियों में जलस्तर बढ़ा दिया है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर है.जिले के नेशनल हाइवे 552 पर बीती रात यात्रियों को बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया. वाहनों के निकलने के दौरान एक यात्री की गाड़ी के नीचे अचानक आया मगर,यात्री ने गाड़ी को पीछे किया तो गाड़ी के नीचे से निकलकर खेतों की तरफ भाग निकला मगर. मगर की लंबाई लगभग 7 फ़ीट बताई जा रही है. विजयपुर - सबलगढ़ रोड पर बीती रात मगरमच्छ दिखाई दिया. लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि नदी - नालों में उफान के चलते मगरमच्छ बहते हुए आया होगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.