सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर महिलाओं ने शीतला माता का किया पूजन - शीतला सप्तमी का पूजन
उज्जैन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शीतला सप्तमी का पूजन घरों में रहकर करने का आदेश दिया, लेकिन कोरोना से बेखौफ महिलाएं सुबह से ही अपने-अपने घरों से माता मंदिर में पूजन करने के लिए निकल पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.