गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार - नेपानगर विधानसभा सीट
बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस बार रोचक होने वाला है, जिसके चलते नेपानगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोग भी सक्रिय हो गए हैं. सालों से परेशानी झेल रहे सारोला के ग्रामीण इस उपचुनाव में अपनी मांगे नेताओं के सामने रखेंगे. इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि किसानों की परेशानी का समाधान नहीं हुआ तो, उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. गांव में सड़क नहीं होने से ना तो यहां एंबुलेंस आ सकती है और लोगों को आवाजाही में भी परेशानी होती है.