जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, देखे वीडियो - पानी से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दमोह जिले के हृदयपुर गांव के लोगों ने पर्याप्त पानी न मिलने से हाईवे जाम कर दिया. ग्रामीण खाली वर्तन लेकर कई घंटों तक बैठे रहे. ग्रामीणों का आरोप था की नगर पालिका दमोह के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही के तहत पानी उन तक पहुंचा रहे हैं, जो पर्याप्त नहीं है. हालांकि मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया.